धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
The Academics News, बिजनौर। दिनांक 26 जनवरी 2025 को रानी भाग्यवती देवी महिला महाविद्यालय बिजनौर में 76 वाँ गणतंत्र दिवस बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रो० पारुल त्यागी के द्वारा राष्ट्र ध्वज फहरा कर किया गया। तत्पश्चात सभी शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारी वर्ग, छात्राओं, राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम तथा द्वितीय इकाई की स्वयं सेविकाओं के द्वारा राष्ट्रगान तथा राष्ट्रगीत का गायन किया गया। इसके पश्चात प्राचार्या एवं वरिष्ठ शिक्षकों के द्वारा मां रानी भाग्यवती देवी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्या प्रो० पारुल त्यागी द्वारा उच्च शिक्षा निदेशक का संदेश पढ़ा गया। इसके बाद उन्होंने छात्राओं को दिए अपने संबोधन में नागरिक के रूप में अपने अधिकारों के बोध के साथ साथ कर्तव्यों का बोध होने पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा हमारा देश स्वतंत्रता की शताब्दी की ओर बढ़ते हुए अमृत काल के प्रारंभिक दौर से गुजर रहा है। यह एक युगांतरकारी परिवर्तन का कालखंड है। साथ ही उन्होंने छात्राओं को जीवन पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। इसके लिए उन्होंने छात्राओं से संविधान में निहित मूल कर्तव्यों का पालन करने का आह्वाहन किया।
इसके बाद संगीत विभाग की छात्राओं के द्वारा झंडा गीत प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में शिक्षक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० सुरेश सिंह ने छात्राओं को संविधान के अधिकार एवं कर्तव्यों को जानने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए कु० अस्फिया तथा रहनुमा ने भाषण, कु० प्रियांशी ने देश भक्ति गीत "सलाम उन शहीदों को ", प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम तथा द्वितीय इकाई की स्वयं सेविकाओं ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ० मीनू सिरोही तथा श्रीमती स्वाति चौधरी की उपस्थिति में प्रतिभाग करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में स्वयंसेविकाएं मनतशा, शहरीन, मरियम, निशा, पायल, अलसबा, संघप्रिया, नजराना, मिस्बा, शिवानी, मानवी इत्यादि उपस्थित रही।
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एपचैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....
कोई टिप्पणी नहीं